
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी के किनारे रील (वीडियो) बनाते समय एक युवती का पैर फिसल गया, जिससे वह गंगा नदी में डूब गई। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती सोशल मीडिया पर वीडियो (रील्स) बनाने के उद्देश्य से घाट पर आई थी। रील बनाते समय वह गंगा नदी के बेहद पास चली गई, जहाँ उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसल कर पानी में गिर गई। देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद युवती का शव गंगा नदी से बरामद किया गया। फिलहाल युवती की पहचान और अन्य जानकारियों की पुष्टि की जा रही है।
रील बनाने के क्रेज ने ली एक और जान
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर रील बनाने के बढ़ते क्रेज और उससे जुड़ी असावधानियों पर सवाल खड़े करती है। घाट जैसे जोखिम भरे स्थलों पर रील बनाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।
उत्तरकाशी गंगा घाट हादसा – एक चेतावनी
मणिकर्णिका घाट पर हुआ यह हादसा न केवल उत्तरकाशी में गंगा नदी के किनारे बढ़ती लापरवाहियों की तरफ इशारा करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर कुछ पलों की लोकप्रियता के पीछे जान का जोखिम उठाना कितना घातक हो सकता है।