बलिया में हाईटेक भीख मांगने का मामला आया सामने, जींस-टीशर्ट में सजी 5 युवतियाँ VIP गाड़ियों से मांग रही थीं भीख, पुलिस जांच में जुटी

बलिया, उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक असामान्य और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच युवतियों को हाईटेक अंदाज में भीख मांगते हुए देखा गया। ये सभी लड़कियाँ जींस और टीशर्ट पहनकर सड़क किनारे खड़ी थीं और खासतौर पर VIP गाड़ियों को देखकर उनसे भीख मांग रही थीं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इन सभी युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सभी लड़कियाँ गुजरात राज्य की रहने वाली बताई जा रही हैं।
महिला पुलिस कर रही है दस्तावेज़ और पहचान का वेरिफिकेशन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सामान्य भीख मांगने जैसा नहीं है। लड़कियों के पहनावे, उनकी बातचीत की शैली और लक्षित ढंग से VIP वाहनों से भीख मांगने का तरीका, इसे एक संगठित गिरोह या रैकेट से जोड़ने की आशंका पैदा करता है।
महिला पुलिस टीम द्वारा युवतियों का सघन वेरिफिकेशन और पहचान पत्रों की जांच की जा रही है।
क्या है हाईटेक भीख मांगने का ट्रेंड?
हाल के वर्षों में बदलते ट्रेंड में संगठित गिरोह भीख मांगने के पेशे को नया रूप दे रहे हैं। साफ-सुथरे कपड़े, मॉडर्न भाषा शैली, और समृद्ध दिखने वाली पहचान के साथ ये लोग लोगों की सहानुभूति और भ्रम का फायदा उठाकर भीख मांगते हैं। बलिया की यह घटना भी इसी चलन का एक हिस्सा हो सकती है।
पुलिस जुटी है बैकग्राउंड की जानकारी एकत्र करने में
बलिया पुलिस की टीम ने बताया कि लड़कियों को काउंसलिंग के लिए महिला थाने भेजा गया है। साथ ही गुजरात पुलिस से संपर्क कर उनके परिवार, निवास और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मंगाई जा रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह कोई रैकेट या मानव तस्करी से जुड़ा मामला है, या फिर महज एक सुनियोजित ठगी योजना।