नेशनल यूथ पार्टी दलितों, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों के हकों की लड़ेगी लड़ाई
राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन मे आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० अधीष राज भल्ला; मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के प्रभारी राजेन्द्र सिंह; तथा मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख मोनू कुशवाह ने भी महत्वपूर्ण विषयों पर अपना अपना सम्बोधन दिया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश महासचिव ज्ञानेन्द्र राणा, समाज सेविका अल्का सैनी, तथा भोपाल जिलाध्यक्ष ललित कुशवाह भी उपस्थित रहे।
डॉ अधीष राज भल्ला ने कहा कि “प्रदेश की जनता बेरोजगारी, बेलगाम महंगाई, चहुमुखी अपराध और भ्रष्टाचार से त्राहिमाम त्राहिमाम कर वर्तमान शिवराज सिंह सरकार व पूर्व मे काँग्रेस के कुकर्मों के कारण आज तक त्रस्त है और अब सकारात्मक बदलाव चाहती है। हर बार चुनावी मौसम में प्रमुखता से भाजपा व काँग्रेस दोनों को ही दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की पीड़ा दिखने लगती है और चुनाव जीतने के बाद हमेश ही वे मुंह मोड लेते हैं और इनकी सुध नहीं लेते। इसके निदान के लिए युवाओं के नीतिकार पॉलिसी मेकर बनाने के लिए विधानसभा मे बहुतायत में भेजना पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है, इसलिए हमारी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव मे प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने योग्य उम्मीदवार लड़वाना चाहती है तथा आम चुनावों मे शिक्षित व योग्य प्रत्याशियों से विधान सभा को भर नासूर बन चुकी समस्याओं का पूर्ण निदान देना चाहते हैं।“
डॉ अधीश राज भल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है।