भोपाल। विधानसभा चुनाव के चलते नेशनल जागरण पार्टी से दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अज्ञात युवको द्वारा मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। मारपीट में जहॉ उनके कपड़े फट गए वहीं आरोपियों ने उसके मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। पुलिस के अनुसार सोनागिरी सतनामी नगर पिपलानी में रहने वाले 30 वर्षीय केशव साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह नेशनल जागरण पार्टी से दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी है। बीती दोपहर करीब दो बजे वह अपने सर्मथको के साथ अपने क्षेत्र में स्थित श्याम नगर में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। जब वह यहॉ के लोगो से मिलजूल रहे थे, उसी दौरान दो युवक उनके पास आये प्रचार रोकने का कहते हुए गाली-गलौज करनी शुरु कर दी। केशव और उनके सर्मथको ने जब उनका विरोध किया तब दोनों आरोपी उनके साथ झूमाझटकी करते हुए हाथापाई पर उतर आये और उनका कुर्ता फाड़ दिया। इतना ही नहीं युवको ने उनके हाथ में रखे दो मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिए। झगड़ा करने वाले एक आरोपी का नाम अरमान बताया जा रहा है। प्रत्याशी द्वारा शिकायत किये जाने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
Related Articles
Check Also
Close
-
मां ने लगाया बेटी-दामाद पर केस, नाती को पालने के मांगे 22 लाखOctober 12, 2023