Narcotics news : बदमाश रईस रेडियो दामाद सहित 100 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

आरोपी 64 मामलो में दस साल की सजा काट चुका है
तस्करी के लिए खरीदी के लिये खरीदी फोर्ड आइकॉन कार में बनवाये थे विशेष बॉक्स, उड़ीसा से लाते थे नशीला पर्दाथ
Bhopal drug news : भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने शहर कुख्यात बदमाश एवं गांजा तस्कर रईस रेडियो और उसके दामाद को 1 क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। रईस रेडियो पर 64 से अधिक मामले दर्ज है, और वह दस साल की सजा भी काट चुका है। अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार
मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति फोर्ड ऑइकन कार नंबर एपी-04-वी-8482 मे गांजे की खेप लेकर होशंगाबाद तरफ से भोपाल की ओर मिसरोद होते हुये आ रहे है। जो ग्यारह मील ब्रिज के आसपास गांजे को ठिकाने लगायेंगे। खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मिसरोद इलाके में सर्चिंग कर उस नंबर की कार को तलाशा। कार नजर आने पर घेराबंदी कर उसमें बैठै दो लोग को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर के पास वाही सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान रईस खान उर्फ रईस रेडियो पिता अब्दुल हमीद (67) निवासी इंद्रानगर थाना टीलाजमालपुरा और ड्राइवर सीट वाले व्यक्ति की पहचान अबरार खान पिता मुस्तफा खान (45) निवासी बरखेडी जहागीराबाद के रुप में हुई। पुलिस ने जब उनके पास मौजूद कार की तलाशी ली तो उसे कार में विशेष तरह से बनाये हुए बॉक्स नजर आये। उसे खोलकर देखने पर प्लास्टिक के बैग में 15 लाख कीमत का 100 किलो गाँजा बरामद हुआ। टीम ने गांजे सहित कार को जप्त करते हुए दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया की आरोपी रिश्ते में ससुर-दामाद हैं। बदमाश रईस रेडियो के खिलाफ 64 से अधिक अपराध दर्ज हैं, जो एडीपीएस के एक मामले में 10 साल से जेल में सजा काट रहा था। जेल मे ही उसकी पहचान अन्य कुख्यात आरोपियों से हो गई जिनसे गाँजा तस्करी के नए पैतरे सीखे और करीब एक साल पहले जेल से बाहर आने के बाद दोबारा गाँजा तस्करी करने लगा। अफसरो ने बताया की आरोपी करीब 4 महीने पहले भी कोहेफिजा निवासी शाहवर नामक व्यक्ति के साथ सोनपुर उड़ीसा से इसी जप्तशुदा फोर्ड ऑइकान कार से 60 किलो गाँजा भोपाल लेकर आया था। उस समय दोनों ने माल का हिस्सा करते हुए उसे अलग-अलग खफा दिया। लेकिन इस बार अपने दामाद के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कुख्यात बदमाश रईस तस्करी से लाये गये नशीले माल को भोपाल में सोबू निवासी सतनामी नगर पिपलानी, राजेश शर्मा उर्फ पंडित निवासी कोलार रोड, शाहवर निवासी कोहेफिजा और फुटकर में भुरी, भुरा निवासी झुग्गी कोहेफिजा, अंसार निवासी गाँधी नगर को बेचकर खासी आमदनी कर लेता था। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस उड़ीसा से गांजे की डिलीवरी देने वालो और भोपाल में उनके लोकल नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। जिसमें कई और खुलासे हों सकते है, पूछताछ के आधार पर और भी आरोपियो की गिरफ्तारी की जायेगी।