Madhya PradeshState
नायब तहसीलदार को राजपत्रित द्वितीय श्रेणी घोषित

भोपाल। राज्य शासन से नायब तहसीलदार राजपत्रित द्वितीय श्रेणी की मांग काफी समय से संघ द्वारा की जा रही थी। उक्त मांग को बुधवार 6 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश शासन ने स्वीकार करते हुए मंत्रालय से आदेश जारी किए हैं ।आदेश क्रमांक ई एफ 1/1/1/002/2023/सात/4 राज्य शासन, एतद द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी गई सहमति उपरांत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 19 की उपधारा (1) के अंतर्गत नियुक्त नायब तहसीलदार, तृतीय श्रेणी कार्यपालिक मूल वेतनमान 9300-34800+3600 (छठवां वेतनमान) के पद को राजपत्रित सेवा श्रेणी-दो (राजपत्रित द्वितीय श्रेणी अधिकारी) घोषित किया है।