Uncategorized

anti terrorist operation : आतंकरोधी ऑपरेशन में परस्पर गोलीबारी जारी

anti terrorist operation : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में 13 सितंबर से चल रही आतंक ‎विरोधी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों ने कम से कम 3 आतंकवादियों को घेर रखा है, जिसमें 10 लाख रुपये का इनामी लश्कर लोकल कमांडर उजैर खान भी शामिल है। वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है और मुठभेड़ के बाद भागने में कामयाब हुआ है। उल्लेखनीय है ‎कि इस मुठभेड़ में सेना के कम से कम 2 अधिकारी घायल हुए हैं।
इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में 2 सैन्य अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक की मौत हो गई थी। वहीं 12 सितंबर को राजौरी में हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 1 जवान स‎हित डॉगी केंट की गोली लगने से मौत हो गई थी। सेना और पुलिस ने मंगलवार देर रात आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। चिनार कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल बलबीर सिंह वर्तमान में ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
अब तक, सुरक्षा बलों के चार जवान, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक, और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप अधीक्षक हुमायूं भट, और राइफलमैन रवि कुमार- लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। गुरुवार को, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना के एक्सवी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कर्नल सिंह और मेजर धोनैक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने श्रीनगर के बादामीबाग छावनी में दोनों अधिकारियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
आतंकवादियों द्वारा चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या के विरोध में गुरुवार को जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन भी हुए। पनुन कश्मीर और ईक सनातम भारत दल (ईएसबीडी) ने सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और जम्मू-कश्मीर में टेरर इकोसिस्टम के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की मांग की। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार का भी इस पर बयान आया है। उनका दावा है कि आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा ‎कि हम अपने अफसरों की बहादुरी को सलाम करते हैं। आज भी दोनों तरफ से हो रही है। हमारे जवानों ने अपनी पोजिशन ली हुई है।

Related Articles

Back to top button