केंद्रीय मंत्री के घर में हत्या
Up Son’s friend murdered at minister’s residence : मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर में एक युवक की हत्या हुई है। युवक का खून से लथपथ शव कमरे में बेड के पास मिला है। उसके सिर पर गोली मारी गई है। वारदात को मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशू की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया गया। शव के पास से ही पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। मृतक की शिनाख्त विनय श्रीवास्तव (30) के तौर पर हुई है। वह मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशू का दोस्त था। पूरी वारदात मंत्री के दुबग्गा स्थित घर पर गुरुवार रात 2 से 2.50 बजे के बीच की है। जहां वारदात हुई उस घर में मंत्री का बेटा विकास रहता था। घटना के बाद मंत्री ने सफाई दी है कि वारदात के वक्त उनका बेटा विनय के साथ नहीं था। मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पहले पोस्टमार्टम हाउस फिर दुबग्गा के पास शव को सडक़ पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। वे अभी भी सडक़ पर बैठे हैं। आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।