MP What other announcements will Shivraj make in the next three months?: डबल स्पीड से चल रही शिवराज की घोषणा मशीन : कमलनाथ

MP What other announcements will Shivraj make in the next three months : पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज अगले तीन महीने और कौन सी घोषणाएं करेंगे? उनकी घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है। उनको 18 साल से बहनें याद नहीं आई, कर्मचारी याद नहीं आए, क्योंकि अब चुनाव सिर पर है तो सब याद आ गए। इस चुनाव के मायने नौजवानों का भविष्य है। ये बात कमलनाथ ने भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान पर आयोजित कुशवाहा समाज महासंगम में कही इस महासंगम में कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य, माली समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज के पूर्व मंत्री, पूर्व एवं वर्तमान विधायक सहित सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित प्रदेशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद थे।
कमलनाथ ने कहा, आज नौजवान भटक रहा है। हर वर्ग परेशान है। शिवराज जी को यह दिखाई नहीं देता, उनके कान और आंख नहीं चलती, उनका मुंह बहुत चलता है। मैं यह कहना चाहता हूं कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर होता है। उन्होंने कहा कि हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। हमने गौ शालाएं खोलीं, बिजली बिल में छूट दी। हमारी 15 महीने की सरकार के दौरान हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। मैं यह नहीं कहता कि कांग्रेस का साथ दो, मैं तो कहना चाहता हूं कि सच्चाई का साथ दो बस।
बंबई में एक्टिंग करें शिवराज और प्रदेश का नाम करें
कमलनाथ ने कहा, अब चुनाव नजदीक हैं। शिवराज जी और न जाने कितनी घोषणाएं करेंगे। यह कलाकारी से प्रदेश नहीं चलती। मैं तो शिवराज जी को कहना हूं कि वह बहुत अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं। बंबई जाएं और फिल्मों में एक्टिंग करें और प्रदेश का नाम करें। क्योंकि प्रदेश कलाकारी से नहीं बल्कि एक विजन से चलता है।