Mp Top scientists including Mission Director of Chandrayaan-3 and Chief Architect of Vande Bharat Train will be honored : 3 दिवसीय भोपाल विज्ञान मेला 15 सितम्बर से

चन्द्रयान-3 के मिशन डायरेक्टर एवं वन्दे भारत ट्रेन के चीफ आर्किटेक्ट सहित शीर्ष वैज्ञानिक होंगे सम्मानित
Bhopal Top scientists including Mission Director of Chandrayaan-3 and Chief Architect of Vande Bharat Train will be honored.: म.प्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् एवं विज्ञान भारती द्वारा 10वें विज्ञान मेले का आयोजन, बीएचईएल दशहरा मैदान में 15 से शुभारंभ होगा जो तीन दिन 18 सितम्बर 2023 तक जारी रहेगा। मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने प्रेस वार्ताइन बताया कि भोपाल विज्ञान मेला मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है जिसमें ग्रास रूट के साथ ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान एवं तकनीकी की प्रगति एवं नवाचारों से लोगों को अवगत कराया जाता है। लाखों की संख्या में छात्र, शोधार्थी, शिक्षक, कारीगर, किसान, उद्यमी वैज्ञानिक, अधिकारी एवं सामान्यजन सहभागिता करते हैं। श्री सखलेचा ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, शोध संस्थानों, उद्योगा एवं शैक्षणिक संस्थानों द्वारा भाग लिया जाता है। मेले में विज्ञान आधारित विभिन्न तरह की गतिविधियां संपादित की जाती हैं। इस वर्ष का भोपाल विज्ञान मेला “साइंस, टेक्नालॉजी एवं इनोवेशन अमृतकाल’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
ग्रास रूट इनोवेटर्स उन्नत तकनीकों एवं नवाचारों का होगा प्रदर्शन
मंत्री सखलेचा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भोपाल विज्ञान मेले में नवीनतम तकनीकों छात्र वैज्ञानिक संवाद, मॉडल कान्टेस्ट के साथ ही ग्रास रूट एवं इनोवेटिव कारीगर पेवेलियन वेस्ट मैनेजमेंट पेवेलियन हंडीक्राफट पवेलियन स्टार्टअप पेवेलियन इत्यादि के माध्यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण परमाणु ऊर्जा, भारत सरकार इसरो, भारत सरकार डीआरडीओ ब्रम्होस एनटीपीसी, सीएसआईआर, आईसीएमआर आईसीएआर एम्पी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् एवं उद्योगों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली नवीनतम तकनीक एवं उत्पाद रहेंगे।
चन्द्रयान-3 के शीर्ष वैज्ञानिक होंगे सम्मानित
मंत्री सखलेचा ने बताया कि देश के शीर्ष वैज्ञानिक_चन्द्रयान-3 के मिशन डायरेक्टर डॉ. पी. दीरामुथुवेल इसरो बैंगलूरू एवं वन्दे भारत के चीफ आर्किटेक्ट सुधांशु मनी के साथ ही एम्स दिल्ली की डॉ. रमा जयासुंदर को भी विज्ञान प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। विज्ञान प्रतिमा सम्मान पूर्व में भी डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा, आउट स्टेडिंग साइंटिस्ट एण्ड चीफ कन्ट्रोलर ब्रम्होस डॉ. पी. कुन्हीकृष्णन डायरेक्टर सतीश धवन स्पेस सेंटर इसरों, प्रो. एम. जगदेश कुमार पूर्व कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली, यू राजा बाबू प्रोग्राम डायरेक्टर, डीआरडीओ, हैदराबाद को दिया जा चुका है।
इस अवसर पर मेले में 17-18 सितम्बर 2023 को चन्द्रयान-3 महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।