Madhya Pradesh

Mp The villagers tied him to a pole and beat him, the video of which went viral on social media : बकरी चोर की शंका में पेड़ से बांध कर युवको की पिटाई

Mp The villagers tied him to a pole and beat him, the video of which went viral on social media : खरगोन जिले के गोगावां थानाक्षेत्र में विलुप्त प्रजाति के चिंकारा के साथ पकड़े गए दो युवको की बकरी चोरो के शक में पिटाई करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इन्हें खम्बे से बांधकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकारियों छुड़वाकर आस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। गोगावां थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया शनिवार तड़के 4 बजे सूचना पर ग्राम जामन्या गोवाड़ी पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों ने राकेश पिता हेमा और मोहन फूडिया दोनो निवासी लाहोरपानी को पोल से बांध रखा था। ग्रामीणों का कहना था कि इन्हें बकरी चोरो की आशंका में रोका था। इनकी बाईक पर एक चिंकारा भी कपड़े में लपेटा मिला। रोकने पर यह विवाद करने लगे। जिसके बाद इन्हें बांध दिया। पुलिस ने दोनो को ग्रामीणों से मुक्त कराने के बाद अभिरक्षा में अस्पताल पहुंचाया है। मारपीट मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी, वही युवको के पास मृत चिंकारा मिलने से मामले में वन विभाग को भी सूचना दी है।

Related Articles

Back to top button