Madhya Pradesh

MP teachers joining news : चयनित ओबीसी शिक्षकों का बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन

पूरे प्रदेश में ओबीसी वर्ग- 3 के 882 चयनित शिक्षक भटक रहे हैं
bhopal teachers joining news : म.प्र. प्राथमिक शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग- 3 के 882 चयनित अभ्यार्थीयों ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पीढ़ितों ने प्रदर्शन कर नारे बाजी की। प्रदेश के अलग अलग जिलों से इस प्रदर्शन में सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए। बाद में कार्यालय पर मौजूद थाना प्रभारी ने उन्हें समझा बुझाकर प्रदर्शन करने रोका। क्योंकि उनके पास एसडीएम से परमिशन नहीं थी। और बिना परमिशन के प्रदर्शन नहीं करने की समझाईश दी। वहीं पीड़ितों ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के द्वितीय काउंसलिंग में 882 ओबीसी अभ्यार्थीयों के न्युक्ति पत्र जारी करो। जब जिला एलॉट व स्कूल चयन प्रक्रिया पूरी हो गई सके बाद भी ओबीसी के 882 अभ्यार्थीयों के न्युक्ति पत्र जारी नहीं किये। 10 दिनों से सभी 882 अभ्यर्थी न्युक्ति पत्र के लिए भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम लोग कहां जाए सरकार बीजेपी की है तो हम प्रदर्शन तो उन्हीं के कार्यालय पर करेंगे।

Related Articles

Back to top button