Madhya Pradesh

MP suspicious death : शादी के दस महीने नवविवाहिता ने फांसी लगाई, दहेज हत्या का आरोप

भोपाल । बैरसिया थाना इलाके में नवविवाहिता की सदिंग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की मृतका ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की है, लेकिन उसके परिजनो ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ग्राम ललरिया बैरसिया की रहने वाली 24 वर्षीय मुस्कान खान की शादी इसी साल मार्च महीने में ट्रक चलाने वाले अरमान खान से हुई थी। बुधवार को अरमान अपने काम पर चला गया था। दोपहर के समय उसके परिवार वालो ने उसे फोन कर मुस्कान के फांसी ल्रगोन की सूचना दी थी। वह फौरन घर पहुंचा और पत्नि को फंदे से उतारकर इलाज के लिये बैरसिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये हमीदिया मर्चूरी भेज दिया। हादसे को लेकर नवविवाहिता के परिजनो का आरोप है कि अरमान को जुआ खेलने की लत है। जिसके लिये वह बीते कई दिनो से मुस्कान से उसकी शादी मे मिले जेवरात मांग रहा था। वह उन्हें भी बेचकर जुए में उड़ा देता। यह बात मुस्कान ने उन्हें बताई थी। वहीं जेवरात न देने पर परिवार वालो ने अरमान पर मुस्कान के साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी हत्या की आंशका जताई है। कारणो की जॉच में जुटी पुलिस के अनुसार पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच एसडीओपी करेंगी। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के परिजनो के बयान दर्ज करेगीं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button