MP student suicide : छात्रा ने स्कूल में की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिखा- मेरे मरने का कारण सुनील सर हैं
Rewadi school student suicide news : रेवाड़ी में सरकारी स्कूल में क्लास रूम के अंदर आत्महत्या करने वाली छात्रा की नोटबुक में सुसाइड नोट मिला है। इसमें छात्रा ने इतना ही लिखा कि मेरे मरने का कारण सुनील सर हैं। पुलिस ने स्कूल में रखी अलमारी से नोटबुक में लिखा सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। रेवाड़ी के गांव माजरा श्योराज स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की क्लास रूम में फंदे पर झूलती मिली थी। उसने अपनी चुन्नी से फंदा लगाया था। इसी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली मृतका की चचेरा बहन ने पुलिस को बताया था कि उसकी बहन सुबह घर से स्कूल गई थी। वो अपना हिस्ट्री का सब्जेक्ट चेंज कराना चाहती थी। इसके लिए वह हिस्ट्री के टीचर सुनील कुमार के पास गई थी, लेकिन सुनील कुमार ने उसके सब्जेक्ट चेंज कराने वाले आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं किए। स्टाफ रूम से निकलने के बाद उसकी बहन गुस्से में बाहर आई और फिर प्रिंसिपल के कार्यालय की तरफ गई, लेकिन वापस आ गई। कुछ देर क्लास रूम में बैंच पर बैठने के बाद वह स्कूल के ही एक खाली क्लास रूम में गई। उस समय उस क्लास रूम में कोई नहीं था। चचेरी बहन ने बताया कि उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि मरने का कारण सुनील सर हैं, लेकिन स्टाफ ने मौके से सुसाइड नोट को उठा कर उसे छिपा दिया। बाद में जांच के लिए स्कूल पहुंची पुलिस टीम ने स्टाफ रूम में रखी अलमारी से वो नोटबुक बरामद कर ली जिसमें उसने सुसाइड नोट लिखा था। स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहलता ने बताया कि छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसे पहले भी दौरे आते थे। परिवार ने भी स्वीकार किया था कि उनकी बच्ची को दौरे आते हैं।
