Madhya Pradesh

MP Student assault on headmistress : आदिवासी छात्रावास की अधीक्षिका पर छात्रा से मारपीट का आरोप

Khandwa Student assault on headmistress News : जिले के पंधाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजगढ़ के आदिवासी छात्रावास की अधीक्षिका द्वारा कक्षा दूसरी की छात्रा नेहा कनोजे के साथ लकड़ी से मारपीट की गई थी मारपीट के चार दिन बाद बालिका को बुखार आया तो अधीक्षिका द्वारा परिजन को सूचना दी गई परिजन बच्ची को घर ले आए।
दूसरे दिन नहाते समय बालिका की मां ने देखा कि पैरों में निशान हैं बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि मैडम ने लकड़ी से मारा इस बात को लेकर रोष से जब परिजन बालिका को लेकर छात्रावास गए, और शिकायत की तो मैडम धमकाने लगी। परिजन स्थानीय पुलिस थाना पंधाना गए ओर शिकायत की तो रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। तो कांकरिया वनग्राम के युवा व बालिका के परिजन एसपी ऑफिस गए तब शिकायत दर्ज हुई। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कांग्रेसी नेता पीड़ित परिवार से की मुलाकात
जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि आदिवासी बालिका पर हुए अत्याचार की खबर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में पहुंची तो उन्होंने जिला कांग्रेस व पंधाना विधानसभा के नेताओं व स्थानीय संगठन को आदेश दिया कि सभी जाए परिवार से मिले जानकारी ले और पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग करें। इसी संदर्भ में आज दिनांक 30 अगस्त को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा,रुपाली बारे, धर्मेन्द्र राठौड़,संजय पाटीदार सहित कई कांग्रेस जन वनग्राम कांकरिया पहुंचे। परिवार से जानकारी ली, परिवार वालों से कहा कि कमलनाथ व समस्त कांग्रेसजन आपके साथ खड़े हैं आपको न्याय दिलायेंगे।

Related Articles

Back to top button