MP sex raicket news : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, नागालैंड की युवती थी मैनेजर

Bhopal crime sex recket news : राजधानी के शाहपुरा इलाके के त्रिलंगा में स्थित ओशियन स्पा सेंटर में लड़कियों से देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी, की यह नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए मालिक, नौकर सहित पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया है। स्पॉ की मैनेजर नागालेंड की रहने वाली है। वही स्पा सेंटर से पकड़ाई सभी युवतियां बालिग है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात सूचना मिलने पर त्रिलंगा में स्थित ओशियन स्पा सेंटर पर रेड मारी गई थी। यहां कोई ग्राहक तो नहीं मिला लेकिन स्पा सेंटर की तलाशी में कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने स्पा सेंटर की मैनेजर, अन्य युवतियों सहित पांच लोगो को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ में सामने आया कि यहां पर अनैतिक गतिविधियां चल रही थी, जो स्पॉ सेंटर का मालिक गौरव राठौर और उसका नौकर प्रिंस ठाकुर संचालित करता था।रात को ही गिरफ्तारी के बाद अगली सुबह आरोपियों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।