Uncategorized
सांसद साध्वी ने मांगी डीईओ से जांच रिपोर्ट

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रहे निजी स्कूलों में कोविड के बाद से ही लगातार शिकायतें मिल रही थी। पैरेट्स की परेशानियों को देखते हुए माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया था। सीबीएसई से संबंध निजी स्कूलों की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी । कमेटी द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट 7 दिन के अंदर माननीय सांसद साध्वी ने तलब की है । जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह मामला लोकसभा में उठाया जाएगा । जिससे स्कूलों की मनमानी को खत्म कर आम लोगों को राहत मिल सके।
इन बिंदुओं पर हुई थी जांच
एनसीईआरटी सिलेबस के अनुसार शिक्षण व्यवस्था
कक्षा में शिक्षक छात्र अनुपात
स्कूलों में सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता
नियम विरुद्ध ली जाने वाली फीस की जानकारी