Mp politics Accused and counter-alleged in Congress-BJP : कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछे पांच सवाल

शिवराज जनता से कर रहे वायदों का कारोबार
Mp politics Accused and counter-alleged in Congress-BJP : मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस-भाजपा में आरोपी-प्रत्यारोप लगातार तेज होते जा रहे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ हर दिन सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछ रहे हैं। कमलनाथ ने कहा है कि सीएम शिवराज चुनाव में हार के भय से बौखला रहे हैं। वे हर दिन प्रदेश की जनता से वायदों का कारोबार कर रहे हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से पांच सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि शिवराज सिर्फ महिलाओं, युवाओं और किसानों की भलाई का सिर्फ स्वांग कर रहे हैं । लेकिन प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में उनसे पिछले 20 सालों का एक-एक पाई का हिसाब लेगी।
– कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये पांच सवाल
– शिवराज जी, अगर आप महिलाओं के लिए इतनी बातें करते हैं तो आखिर क्यों बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीने से पेंशन नहीं मिली है?
– शिवराज जी, कांग्रेस सरकार में शुरू हुई किसानों की कर्ज माफी आखिर क्यों बंद कर दी?
– शिवराज जी, मप्र के लाखों किसानों को आपने डिफाल्टर क्यों बना दिया?
– शिवराज जी, हजारों अभ्यार्थी क्यों हर रोज अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं?
– शिवराज जी, महिला कल्याण के इतने हितैषी हैं तो महंगाई को क्यों कम नहीं कर हैं?