Mp police PSI & Inter House Games : मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में पीएसआई एवं इंटर हाउस खेलों का समापन

Bhopal Police Academy and Police Training School, Bhaunri PSI & Inter House Games : पुलिस अकादमी एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला, भौंरी, भोपाल में आज एक सितंबर को पीएसआई एवं इंटर हाउस खेलों का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मलय जैन एवं विशेष अतिथ अधीक्षक पीटीएस, भौंरी रश्मि पाण्डेय रहीं, जिनके आगमन पर कैप-बैच एवं स्वागत बैण्ड द्वारा अभिवादन किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि से सभी टीम मैनेजरों का परिचय प्राप्त किया एवं खेल प्रतियोगिताओं का अंतिम प्रतिस्पर्धा 100 मीटर फाइनल ईवेंट कराया गया, जिसमें स्वर्ण पदक विजेता सतेन्द्रसिंह, रजत पदक विजेता रवि अहिरवार एवं कांस्य पदक विजेता मुकेश पन्दा रहे। सभी खिलाडियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया, इसके पश्चात सहायक निदेशक आउटडोर श्री डेनियल जोजफ द्वारा स्वागत भाषण एवं खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। इस 9 दिवसीय खेल समारोह का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ, जिसमें कुल 22 ईवेंटस आयोजित किये गये। इसमें कुल 425 खिलाडियों ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कुल 4 टीम स्पर्धाएं एवं 18 व्यक्तिगत स्पर्धाएं खेली गईं। जिनमें टीम स्पर्धाओं में फुटबॉल, खो-खो, हैण्डबॉल एवं वॉलीबॉल के मुकाबले हुए। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शॉटपुट , जेबलिन थ्रो, लॉन्ग जम्प, डिस्कस थ्रो, बेडमिंटन, 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500 मी0 एवं 05 किलोमीटर दौड प्रतियोगिताएं हुईं। जहां कुल 60 पदक खिलाडिओं ने अपने नाम किए। जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही महिला वर्ग में प्रशिक्षु उप निरीक्षक श्रीमती भावना यादव जिन्होंने 5 स्वर्ण एवं 1 रजत सहित कुल 06 पदक अपने नाम किए। स्वर्ण पदक उन्होंने लॉन्ग जम्प, डिस्कस थ्रो, 100 मी0, 200 मी0 एवं 400 मी0 दौड + प्रतियोगिता में प्राप्त किये एवं बेडमिंटन में रजत पदक प्राप्त किये। वहीं पुरूष वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बेतवा हाउस के चेस्ट क्रमांक 402 आनंद सिंह गहरवार जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में खेले गए, 1500 मी0 एवं 5 किमी0 दौड+ प्रतियोगिता के दोनों मुकाबलों में स्वर्ण पदक अर्जित किए। वहीं टीम गेम में प्रथम स्थान ताप्ती हाउस ने अर्जित किया।


