Uncategorized

Mp Permanent and daily wage earners of Horticulture Department : उद्यानिकी विभाग के स्थायी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगों का 9 दिन में होगा निराकरण

संचालक में प्रदेश के उद्यानिकी अधिकारीयों को दिए निर्देश
Bhopal news Employees’ demands will be resolved in 9 days : प्रदेश के उद्यानिकी अधिकारी उद्यान विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को लंबे समय से शासन के आदेशों का लाभ नहीं दे रहे थे जिसकी शिकायत मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने ज्ञापन के माध्यम से संचालक उद्यानिकी विभाग को की थी संचालक उद्यानिकी विभाग ने 5 सितंबर 2023 को प्रदेश के उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगों का 9 दिन में निराकरण किया जाए तथा संचालक कार्यालय भोपाल को 14 सितंबर 2023 को की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजा जाए संचालक के निर्देश जारी होने के बाद अब उद्यानिकी विभाग के स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में शासन के आदेश का लाभ मिलने की उम्मीद जागी है उद्यानिकी विभाग के समस्त स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 9 सितंबर 2023 को भोपाल आकर अपने अधिकार प्राप्त करने की आगामी रणनीति तैयार करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे जारी विज्ञप्ति में बताया है कि शासन के आदेश के बाद भी उद्यानिकी विभाग की स्थाई कर्मियों को शासन के आदेश अनुसार महंगाई भत्ते का लाभ नहीं दिया जा रहा है उद्यानिकी विभाग में अभी भी शासन द्वारा बंद की गई मास्टर रोल प्रथा जारी है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी के रूप में विनियमित नहीं किया जा रहा है कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है स्थाई कर्मियों को एरियार का भुगतान नहीं किया गया है स्थाई कर्मियों को एनपीएस कटौती का लाभ नहीं दिया जा रहा है शासन के आदेश अनुसार अवकाश सुविधा का लाभ नहीं दिया जा रहा है यहां तक की उद्यानिकी विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शासन आदेशानुसार कुशल श्रमिक का वेतन भुगतान न करते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कलेक्टर दर से भी कम वेतन भुगतान किया जा रहा है जिस कारण उद्यानिकी विभाग के प्रदेश भर के स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है अब संचालक की कार्रवाई के बाद स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगों का सकारात्मक निराकरण होने का वातावरण निर्मित हुआ है कब अगले चरण में स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 9 सितंबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों का निराकरण करने की गुहार लगाएंगे।

Related Articles

Back to top button