MP patwari strike : हड़ताली पटवारी गुफा मंदिर में लगाएंगे मांग पत्र की अर्जी

bhopal The strike continues in the Huzur Tehsil complex located in the old secretariat : राजधानी में पटवारी जिले सभी पटवारी हड़ताल पर हैं यह हड़ताल विगत 28 अगस्त 2023 से निरंतर जारी है। यह कलम बंद हड़ताल पुराना सचिवालय स्थित हुजूर तहसील परिसर में निरंतर जारी है। हड़ताल पर बैठे पटवारी आज शाम को गुफा मंदिर पर अर्जी लगाएंगे। पटवारी संघ के प्रवीण वर्मा ने बताया कि हमारी वेतन, भत्ता जैसी मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं इसके लिए संघ द्वारा अधिकारियों और मंत्री तक को पूर्व में पत्र भी दिया जा चुका है। लेकिन सरकार और प्रशासन दोनो ही निरंकुश बने हुए हैं । जबकि पटवारी के ऊपर सबसे अधिक कार्य का भार रहता है। प्रदेश में सरकार को कोई भी योजना हो उसके क्रियान्वयन के लिए राजस्व कर्मचारियों को ही दायित्व दिया जाता है। उसके बाद भी पटवारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।प्रवीण वर्मा पटवारी संघ ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग ग्रेड पे 28 सौ रुपए किया जाए, आवास भत्ता 258 से, पेट्रोल 300, अतिरिक्त हल्का भत्ता 500, रुपए दिया जा रहा है जो आज के समय में बहुत ही कम है इन सभिएं बढ़ोत्तरी की जाए । प्रवीण वर्मा ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में 32 सौ रुपए वेतन मान दिया जा रहा है। तो मध्य प्रदेश में क्यों नहीं दे रही सरकार।
आज शाम को पटवारी संघ लालघाटी स्थित गुफा मंदिर पर अपनी मांगों का पत्र के साथ अर्जी लगाने जायेगे जिससे भगवान yam पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा दे। और मुख्यमंत्री को हमारी मांगों को पूर्ण करने के लिए सद्बुद्धि दे।