Mp Panna Queen in Stokesya Jail : lपन्ना में 300 साल पुरानी परंपरा को मंत्री के कथित हस्तक्षेप के चलते तोड़ा, महारानी को भिजवाया जेल

राज घराने के मंदिर में बलदाऊ के मंदिर में पूजा करने से रोका
चमर डुलने की पूजा बीजेपी के मंत्री ने की
बलदाऊ मंदिर का निर्माण राजघराने ने करवाया था
Panna mp 300 year old tradition in Panna, Queen in Stokesya Jai : जिले में राजघराने का अपमान बीजेपी सरकार के मंत्री के द्वारा पूजा करने के विवाद में किया गया । पन्ना की महारानी दिलहर कुमारी उनकी बहू गीतेश्वरी का अपमान कथित हस्तक्षेप के चलते किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बात कृष्ण जन्माष्टमी से पहले कृष्ण जी बड़े भाई बलदाऊ जी की पूजा होती है जिनका मंदिर पन्ना राजघराने के द्वारा 300 साल पहले निर्माण करवाया गया। उक्त मंदिर के अलावा पन्ना जिले में अधिकतर मंदिर रघरने केदवारा ही निर्मित कराए गए थे। पन्ना में परंपरा रही है की कृष्ण जन्मशती से पहले बलदाऊ जी के मंदिर की पूजा ( चमर दुलाय)राजघराने के द्वारा की जाति रही है लेकिन इस बार राजघराने के परिवार को पूजा करने से रोक दिया गया यह पूजा वर्तमान में बीजेपी सरकार में मंत्री के कथित हस्तक्षेप के चलते किया गया। Poja रोकने पर महारानी से विवाद भी हुआ जिसके बाद महारानी के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराकर थाने में बंद करा दिया गया और उन्हें जेल में भेज दिया गया। जबकि राजघराने का वारिस परंपरानुसार छत्रसाल को पूजा करना चाय थी लेकिन मंत्री ने अपने पावर का उपयोग कर 300 साल पुरानी तोड़ दिया। जहां बीजेपी धर्म की रक्षक बनी हुई है और धर्म की रक्षा के लिए राजनीति होती रही है। वहां पर संस्कृति और परंपरा को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।