MP NCC launched ‘Punit Sagar Campaign’: एन सी सी ने पुनीत सागर अभियान’ के तहत जल निकायों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया

Bhopal : Cleanliness campaign launched in picnic : जी 20 शिखर सम्मेलन के महत्वपूर्ण अवसर पर, एनसीसी ने एक मेगा राष्ट्रव्यापी ‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत जल निकायों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय एनसीसी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के 20 हजार एनसीसी कैडेटों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। भोपाल में भोपाल समूह एनसीसी की व्यवस्था के तहत पानी को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के प्रति आम जनता को संवेदनशील बनाने के लिए एक वॉकथॉन 8 और 9 सितंबर को शहर के विभिन्न हिस्सों से आयोजित किया गया और सैर सपाटा में संपन्न हुई।
सैर सपाटा में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ भोपाल की महापौर मालती राय ने किया। महापौर ने स्वच्छ भारत और पुनीत सागर अभियान की दिशा में पूरे देश में एनसीसी द्वारा की गई पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एके महाजन ने पुनीत सागर अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से एनसीसी द्वारा हमारे राष्ट्र के मानस में लाए जाने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।
इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।भोपाल ग्रुप द्वारा आयोजित मेगा इवेंट में भोपाल ग्रुप एनसीसी के कमांडर ब्रिगेडियर अजीत सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।