Madhya Pradesh

MP MCU convocation ceremonyपत्रकारिता विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को दीक्षांत समारोह व नवीन परिसर का होगा लोकार्पण

MCU convocation ceremony long pending : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से राजभवन में मुलाकात की। कुलपति प्रो सुरेश ने राज्यपाल को दीक्षांत समारोह और नवीन परिसर लोकार्पण के बारे में अवगत कराया एवं आमंत्रित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अविनाश वाजपेई भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में शुक्रवार 15 सितम्बर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। समारोह में विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा नवनियुक्त जनसंपर्क मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे। कुलपति प्रो. सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में 15 सितम्बर को यह आयोजन होने जा रहा है । उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के साथ ही नवीन परिसर का लोकार्पण भी इसी दिन होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर, एम.फिल. पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि 32 साल में पहली बार दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अपने स्वयं के परिसर में होने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button