Featured

mp mainअतिथि शिक्षकों का वेतन दोगुना

महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी सौगात

-शिक्षक भर्ती में मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

Mp Honorarium of guest teachers doubled and 50 percent reservation in teacher recruitment ;  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना और शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि गुरु जी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का काम करेंगे। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा की व्यवस्था ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे और एक अधकचरी व्यवस्था हो गई थी।

दरअसल, शनिवार को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षकों का महापंचायत आयोजित किया। जिसमें प्रदेश भर के 10 हजार से ज्यादा अथिति शिक्षक शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह भी इस महापंचायत में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का वेतन दोगुना किया जाएगा। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब वर्ग एक को 9 हजार के बजाय 18 हजार रुपये, वर्ग दो को 7 हजार के बजाय 14 हजार, वर्ग तीन को 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे। पीरियड के हिसाब से नहीं अब महीने के हिसाब से मानदेय मिलेगा। वहीं शिक्षक भर्ती में 25 की बजाय अब 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।

शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण

अतिथि शिक्षक महापंचायत का आयोजन शनिवार को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के 10 हजार अतिथि शिक्षक शामिल हैं। प्रत्येक जिले से 50 अतिथि शिक्षक को बुलाया गया है। इस पंचायत में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के लगभग 64 हजार अतिथि शिक्षक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज ने अतिथि शिक्षकों की पंचायत में घोषणा करते हुए कहा कि अब आपको पीरियड के हिसाब से नहीं महीने के हिसाब से मानदेय देने की व्यवस्था होगी। अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना तक बढ़ाया। साथ ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 के बजाय 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की।

68 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा- अब महीने के हिसाब से फिक्स मानदेय मिलेगा। सभी अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा। अभी तक पीरियड के हिसाब से मानदेय देने की व्यवस्था है। जिसमें बदलाव किया जा रहा है। इसका लाभ 68 हजार अतिथि शिक्षकों को मिलेगा। अब अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे साल के लिए किया जाएगा यानी कि उन्हें पूरे 12 महीने ही वेतन मिलेगा।

परमानेंट योजना बनाई जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल भर के लिए होने वाले अनुबंध से अतिथि शिक्षक अनिश्चित के भाव से निकल पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में अब कोई भी गैप नहीं होगा, एक बार अनुबंध हो गया तो पूरे साल चलेगा। इस अनिश्चिता के भंवर से निकालने की भी परमानेंट कोई योजना बनानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्योंकि जो पढ़ा रहे हैं, जो अनुभवी हैं, बरसों का व्यवहारिक ज्ञान जिनको है, अगर वो भर्ती होंगें तो मैं समझता हूं कि वो बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा सकेंगे और ये व्यवस्था अगली भर्ती से ही जैसे होती है, तत्काल हम लागू करने का काम करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों से संकल्प भी लिया।

मैं आपका भविष्य सुरक्षित करूंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका एक कमिटमेंट मुझे चाहिए कि पढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और दूसरा कमिटमेंट मेरा कि मैं आपकी जिंदगी में अनिश्चितता नहीं रहने दूंगा निश्चितता लाकर ही चैन की सांस लूंगा और उसकी कई चीजे हैं मैने आपके सामने रखी है वो नीति बनकर आपके भविष्य को भी सुरक्षित रखेंगे। इसलिए आज मैं भरे भाव से कह रहा हूं कि आपकी चिंता मैं करूंगा जिंदगी में निश्चितता लाएंगे और यह जो कदम हमने उठाए हैं गुरु जी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर आपको रेगुलर करने का काम करेंगे। 50त्न रिजर्वेशन भी हमने शिक्षकों की भर्ती में कर दिया ताकि आप जो न्यूनतम आवश्यकता है वह पूरी करते हुए बच्चों को ढंग से पढ़ाए।

Related Articles

Back to top button