Madhya PradeshUncategorized

Mp Lokayukta arrested Patwari taking bribe : 15,000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Morena Patwari arrested while taking bribe of Rs 15,000/- : ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना मे पटवारी को 15,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, आरोपी पटवारी ऑनलाइन नामांतरण करने के बदले रिश्वत ले रहा था।


ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरैना जिले की जौरा तहसील के ग्राम ग्राम गलेथा, हवेली का पुरा निवासी केंद्र सिंह सिकरवार ने एक शिकायती आवेदन कार्यालय में दिया था जिसमें पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी।

आवेदक ने लिखा कि उसने जौरा तहसील के हल्का नंबर 93 के पटवारी सुरेश बंजारा को उसकी जमीन का ऑनलाइन नामांतरण करने का आवेदन दिया था लेकिन पटवारी ने इसके बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, लोकायुक्त पुलिस ने आवेदन की जाँच के लिए आवेदक को एक रिकॉर्डर दिया जिसमें रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण लोकायुक्त को मिल गया

रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद ग्वालियर लोकायुक्त से एक टीम ट्रेप के लिए मुरैना रावण की , टीम में DSP देवेंद्र सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर आराधना डेविस, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे, आरोपी पटवारी सुरेश बंजारा ने आवेदक केंद्र सिंह को रिश्वत की राशि के साथ अपने घर पर ही बुलाया था

आज सोमवार को निर्धारित समय पर ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस टीम का ट्रेप दल नवोदय कॉलोनी मुरैना पहुंचा , आवेदक को आरोपी पटवारी के घर में भेजा और उसने रिश्वत की राशि 15,000/- रुपये पटवारी सुरेश बंजारा को देने के बाद जैसे ही इशारा किया ट्रेप दल ने पटवारी के घर छापा मरकर उसे रंगे हाथ पकड लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली ।

Related Articles

Back to top button