MP irregular workers pen strike : 9 सितंबर को डेढ़ लाख अनियमित कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर

भोपाल में अनिश्चितकालीन महा आंदोलन करेंगे
Bhopal irregular workers pen strike : मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के आवाहन पर प्रदेश के अनियमित संवर्ग के डेढ़ लाख कर्मचारी 9 सितंबर 2023 को कम बंद हड़ताल पर रहेंगे तथा प्रदेश के कोने-कोने से भोपाल पहुंचकर अंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर में विशाल महा रैली निकालकर धरना देंगे एवं मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि राज्य सरकार अनियमित संवर्ग के स्थायी कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों अंशकालीन कर्मचारियों पीडीएस कर्मचारियों पंचायत चौकीदारों वन सुरक्षा श्रमिकों की न्याय उचित मांगों की लंबे समय से अपेक्षा कर रही है बार-बार गुहार लगाने के बाद भी राज्य सरकार मांगों को संज्ञान में नहीं ले रही है अनियमित कर्मचारियों की सरकार ने अभी तक महापंचायत नहीं बुलाई है सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी अनियमित संवर्ग के कर्मचारियों को नियमित कारण, सातवें वेतनमान का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति ,10 लख रुपए ग्रेजुटी एवं मृत्यु होने पर 10 लख रुपए का आर्थिक अनुदान , कलेक्टर दर का वेतन, पीएफ, बीमा ,अवकाश ,मेडिकल सुविधा के अधिकार से अनियमित संवर्ग के कर्मचारी वंचित है 20 साल की सेवा करने के बावजूद भी बिना नियमित करण के ही अनियमित संपर्क के कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं फिर भी सरकार सुनवाइ नहीं कर रही है अब अपनी 12 सूत्रीय न्यायोचित मांगों के समर्थन में प्रदेश के डेढ़ लाख अनियमित कर्मचारियों ने सरकार से आर पार का संघर्ष करने का निर्णय लिया है अब भोपाल में अनियमित संवर्ग के लाखों कर्मचारी 9 सितंबर 2023 को महा आंदोलन करके सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम करेंगे।