Uncategorized

Mp Irregular employees did not celebrate Raksha Bandhan : लाखों अनियमित कर्मचारियों ने नहीं मनाया पवित्र राखी त्यौहार

bhopal Irregular employees did not celebrate Raksha Bandhan : नियमित कारण एवं सातवां वेतन का लाभ न मिलने के विरोध स्वरूप प्रदेश के डेढ़ लाख अनियमित कर्मचारियों ने पवित्र राखी त्यौहार नहीं मनाया है वही वेतन न मिलने के कारण प्रदेश के 7:50 लाख सरकारी कर्मचारियों की राखी भी फीकी रही कर्मचारी बहनों को शिक्षा अनुसार उपहार नहीं दे पाए।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अनियमित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग करी थी कि राखी त्यौहार से पहले नियमित कारण एवं सातवें वेतनमान के लाभ की सौगात प्रदेश की अनियमित स्थायी कर्मियों को देने के आदेश जारी किए जाएं अनियमित कर्मचारियों की महापंचायत बुलाई जाए लेकिन मुख्यमंत्री ने नियमित कारण एवं सातवां वेतनमान के लाभ देने का निर्णय नहीं लिया और ना ही अनियमित कर्मचारियों की महापंचायत बुलाने की घोषणा करी जिस कारण लाखों अनियमित कर्मचारियों को राखी त्यौहार ना मानने का फैसला करना पड़ा वहीं प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने भी राखी त्यौहार से पहले वेतन भुगतान न होने के कारण प्रतिवर्ष जैसा पवित्र त्यौहार राखी को नहीं बना पाए अनियमित कर्मचारी एवं नियमित कर्मचारी अपनी बहनों के घर नहीं जा पाए उपहार नहीं दे पाए बच्चों को कपड़े नहीं दिया पाए है।

Related Articles

Back to top button