Mp Indore has purchased cleanliness survey : अशनीर ने लगाया इन्दौर पर स्वच्छता सर्वेक्षण खरीद कर नम्बर वन बनने का आरोप

पत्नी संग खुद फंस चुका है 81 करोड़ की धोखाधड़ी में:
MP Indore has purchased cleanliness survey : भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने इन्दौर के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सवालिया निशान लगाते विवादित बयान दिया है कि इंदौर ने खरीदा है स्वच्छता सर्वेक्षण । इंदौर में जीटो के कार्यक्रम में अशनीर ने स्वच्छता में लगातार नम्बर वन रहने वाले शहर के बारे में कुछ इस तरह बोला कि इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे , सड़कों से रैपर उठाना नहीं होती है सफाई हालांकि उपस्थित आडियंस ने अशनीर की इस बात पर हूटिंग शुरू कर दी परन्तु दूसरी ओर शर्मनाक बात यह रही कि अशनीर के इन्दौर के बारे में ऐसे बिगड़े बोलवचनो पर वे चुपचाप रहे। बता दें कि भारत पे के सह संस्थापक अशनीर खुद कर चुके है करोड़ों के फ्रॉड जिसके चलते उसपर धोखाधड़ी और पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया गया था और कहा यहां तक भी था रहा है कि इसी कारण से उसको भारत पे से हटाया गया था।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अशनरी ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन पर 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। दोनों दंपत्ति ने कथित तौर पर नकली इनवाईस बनाकर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए अपने जानकारों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किए थे।क्षमाधुरी जैन ग्रोवर भारत पे की ज्वाइंट डायरेक्टर एच आर थी. तब उन पर ये नकली इनवाईस बना कर पैसे निकालने का आरोप लगा था एफआईआर में में दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन सहित परिवार के सदस्यों नाम भी शामिल थे। अशनीर ग्रोवर पर हुई इस एफआईआर के बाद भारतपे ने बयान जारी किया था और कहा था कि हम ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने का स्वागत करते हैं. पिछले 15 महीनों से,ग्रोवर द्वारा कंपनी, बोर्ड और उसके कर्मचारियों के खिलाफ एक शातिर और दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा था. प्राथमिकी के बाद सही दिशा में जांच होगी और पता चलेगा कि कैसे परिवार ने अपने व्यक्तिगत आर्थिक लाभ के लिए किए गए विभिन्न संदिग्ध लेनदेन किया।