Mp Increase in salary of mini Anganwadi workers, assistants : मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 7250, सहायिकाओं को 6500 वेतन, लोक सेवा केंद्रों में फीस 20 रुपये की घोषणा
हर बहन की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपये की जाएगी
कोई गरीब झोपड़ी में न रहे इसके लिए सीएम आवास योजना बनाएंगे
पीएम आवास योजना में छूटे लोगों को सीएम आवास योजना से मकान बनाकर देंगे
1 किलो वॉट बिजली जलाने वाले का बिजली बिज माफ
अगले महीने जीरो आएगा बिजली बिल
उसके बाद हर महीने सिर्फ 100 रुपये बिजली बिल आएगा
Sidhi Increase in salary of mini Anganwadi workers, assistants: मध्य प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपये मानदेय दिया जाएगा, इसके साथ ही सहायिकाओं को 6500 रुपये महीने दिये जाएंगे। यह क्रांतिकारी ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिला में किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के साथ ही जिले के लिए 176 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय में जनदर्शन यात्रा निकाली और लाड़ली बहना सम्मेलन को भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अभी नागरिकों को 40 रुपये देने पड़ते हैं, इसे घटाकर 20 रुपये कर दिया जाएगा। नए मध्य प्रदेश के निर्माण का संकल्प दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने नागरिकों से कहा कि कांग्रेस से बचकर रहना। कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद की थी, मैं सभी चालू कर रहा हूं। बच्चों को लैपटॉप, बहनों को 1 हजार रुपये, भांजियों की शादी के लिए रुपये देना बंद करने वाली कांग्रेस सरकार को याद रखना। भाजपा की सरकार ही बनाना। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी भाजपा सरकार का लक्ष्य हर बहन की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपये करना है। अभी लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपये मिल रहे हैं। अक्टूबर से 1250 रुपये खाते में आएंगे, जल्दी ही इसे 3 हजार किया जाएगा। सभी को घर देने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई गरीब झोपड़ी में न रहे इसके लिए सीएम आवास योजना बनाएंगे। पीएम आवास योजना में छूटे लोगों को सीएम आवास योजना में शामिल करके मकान बनाकर दिये जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि 1 किलो वॉट बिजली जलाने वाले का बिजली बिज माफ कर दिया गया है। अगले महीने बिजली बिल जीरो आएगा। उसके बाद हर महीने सिर्फ 100 रुपये बिल ही आएगा।
सीधी जिले को दिया यह तोहफा
सेमरिया को नगर परिषद बनाया जाएगा
सीधी में एक और सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा
हनुमानगढ़ उप तहसील को तहसील बनाया जाएगा
35 गांवों में लिफ्ट इरीगेशन से खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा
अब प्रदेश में 31 मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सीधी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। यह मेडिकल कॉलेज 100 MBBS सीटर होगा। कांग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि वर्ष 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कालेज ही थे। आज प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो रही है।