Madhya PradeshpoliticsState Election 2023

MP in top 5 poor states : रेट कार्ड’ से चल रही भाजपाई सरकार

कमलनाथ बोले- नीति आयोग की रिपोर्ट ने खोली विकास की पोल, देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में एमपी भी शामिल
MP in top 5 poor states : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट ने सरकार के विकास की पोल खोल दी। भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व-घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मप्र में 18 साल की भाजपाई सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी का पोल खोल रिपोर्ट कार्ड नीति आयोग ने दिया। भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व-घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है।
आगे कहा- भ्रष्टाचार के रेट कार्ड से चल रही भाजपाई शिवराज सरकार का चौपट रिपोर्ट कार्ड जनता जनार्दन के सामने फिर आ गया। मध्यप्रदेश की जनता चौपट भाजपा सरकार को 2018 की तरह गाजे बाजे से फिर इस बार विदा करने को तत्पर है और खुशहाली वाली कांग्रेस सरकार के पक्ष में एक तरफा बहुमत देकर सौदागर भाजपा और सौदागर नेताओं को 2020 के सत्ता हथियाने के छल कपट का करारा जवाब देगी। कांग्रेस का एक संदेश, बनायेंगे खुशहाल मध्यप्रदेश।

Related Articles

Back to top button