Madhya Pradesh
Mp: पूर्व सीएम के नाम पर पैसै मांगने वाला हिरासत में

भोपाल । पूर्व सीएम कमलनाथ के मोबाइल नंबर का प्रयोग कर अन्य नेताओ से रकम मांगने वाले शातिर आरोपी को राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने बीजलपुर इंदौर से पकड़ लिया है। अधिकारियो के अनुसार आरोपी तनिष्क छाजेड़ पिता सुधीर कुमार (24) निवासी बीजलपुर इंदौर से शुरुआती पूछताछ मे आरोपी ने बताया है कि उसने वह इसी तरह बड़े नेताओं के फोन नंबर का इस्तेमाल कर सर्वर और मोबाइल नंबर स्पूफ कर उनके परिचित लोगों को अपने झांसे में फंसा लेता था। जॉच में सामने आया है कि शातिर पूर्व में भी कई बड़े लोगों के नाम पर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा चुका हैं। गौरतलब है कि आरोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं से पैसे की मांग की थी। पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है, जिसमें कई खुलासे हो सकते है।