Mp Huge regional movement of electricity board pensioners concluded : पेन्शन की ग्यारंटी को लेकर विधुत मंडल के पेन्शनर्स का विशाल प्रादेशिक आंदोलन संपन्न

MP Huge regional movement of electricity board pensioners concluded : रविवार प्रदेश भर से भोपाल के विधुत मुख्यालय गोविन्दपुरा में एकत्रित सात हजार पेन्शनर्स के बीच अचानक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पहुंचने से आंदोलन को नई ऊर्जा मिली । पेन्शनर्स हित रक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डा.शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि आज के इस ध्यानाकर्षण आंदोलन की अगुवाई यूनाइटेड फोरम फार पावर एम्पलाईज एवं इंजीनियर्स संगठन ने की थी । यूनाइटेड फोरम के अध्यक्ष इंजी व्हीकेएस परिहार के आव्हान पर विधुत मंडल पेन्शनर्स के मुख्य संगठन विधुत पेन्शनर्स हित रक्षक संघ, वि. मंडल पेन्शनर्स कल्याण संघ भोपाल, वि.मंडल पेन्शनर्स एसोसिएशन जबलपुर व विधुत मंडल पेन्शनर्स एसोसिएशन इन्दौर के सदस्य प्रमुख रूप से आन्दोलन मे शामिल हुये। आंदोलन के दौरान बिजली कालोनी गोविन्दपुरा के भव्य खेल मैदान में अचानक पूर्व सीएम कमलनाथ के आगमन से मौजूद पेन्शनर्स ने प्रदेश सरकार की पेन्शनर्स की अनदेखी के खिलाफ जोरदार नारे लगाये । इस दौरान यूनाइटेड फोरम के इंजी. व्ही के परिहार के नेतृत्व मे प्रदेश के सीएम को देने हेतु तैयार ज्ञापन की एक प्रति भी कमलनाथ को सौंपी गई । पूर्व सीएम ने इस दौरान अपने संबोधन मे कहा कि ज्ञापन में दी गई आपकी माॅग ” पेन्शन की ग्यारंटी ” महज एक मांग नही बल्कि आपका जायज अधिकार है । प्रदेश के घोषणावीर सीएम शिवराज की विधुत पेन्शनर्स के अधिकारों की अनदेखी बेहद शर्मनाक है । उन्होने कहा कि शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को चौपट राज्य बना दिया है, रोजगार में चौपट, उधोग धंधो में चौपट है । महिला उत्पीड़न में प्रदेश अग्रणी है । किसान, कर्मचारी व पेन्शनर्स के प्रति उनका रवैया प्रदेश को बर्बादी की कगार पर ले जा रहा है । प्रदेश को 33 लाख करोड का ऋण लेकर आर्थिक बदहाली मे ला दिया गया है । प्रदेश का हर व्यक्ति आज भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर भ्रष्टाचार का गवाह है । उन्होने आश्वस्त किया कि हम अपने घोषणा पत्र में आपकी मांगों को प्रमुखता से शामिल करेंगे । प्रातः 12 बजे से प्रारंभ इस संयुक्त पेन्शनर्स आंदोलन को यूनाइटेड फोरम के इंजी व्हीकेएस परिहार, विधुत हित रक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डा.शैलेन्द्र व्यास, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता,के के मनवारे, पेन्शनर्स कल्याण संघ भोपाल के इंजी आरजी श्रीवास्तव, प्रभुदयाल नेमा , पीआर साहू, पेन्शनर्स एसोसिएशन जबलपुर के इंजी एस के पचौरी, पेन्शनर्स एसोसिएशन इन्दौर के आरसी सोगानी , एस के दुबे सहित प्रदेश के बालाघाट, सागर, जबलपुर,ग्वालियर,मुरैना,सीहोर, शहडोल, विदिशा आदि जिलों के पदाधिकारियो ने भी संबोधित किया । संचालन यूनाइटेड फोरम के इंजी. आर एस कुशवाह ने किया । सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में अपनी पेन्शन की ग्यारंटी हेतु मप्र शासन की ट्रेजरी में पर्याप्त सुरक्षित फंड जमा करने व ट्रेजरी से पेन्शन देने , समय पर मंहगाई राहत देने , ओपीएस पुनःलागू करने व उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा वहां के विधुत पेन्शनर्स हेतु बनाये नियमों को अपनाने की बात रखी। उल्लेखनीय है कि शासन व विधुत प्रबंधन ने विधुत उपभोक्ताओ से अपने कर्मियो व पेन्शनर्स के भुगतान के लिये जो राशि वसूलने के नियम बनाये हैं उनके परिपालन हेतु उक्त राशि को निर्धारित फंड में जमा नही किया जा रहा है । इसी मुख्य गंभीर विसंगति व वर्तमान सरकार के असंवेदनशील रवैये के कारण विधुत मंडल के लगभग 67000 पेन्शनर्स अपने परिवार के भविष्य के प्रति आशंकित व भयाक्रांत है । आज के तय आंदोलन के अनुसार सीएम हाऊस तक जाने वाली विधुत पेन्शनर्स की रैली को भारी पुलिस बल द्वारा बिजली कालोनी के मुख्य द्वार को बंदकर व रायसेन रोड पर भारी बेरीकेट्स लगाकर रोक दिया गया । अतः शासन की ओर से ज्ञापन लेने हेतु आये एसीपी श्री शंशाक को सीएम शिवराज को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर पेन्शनर्स नेता सर्वश्री आर डी शर्मा, नरसिंह मेवाड़ा, आशुतोष अवस्थी , सुभाष व्यास, के के मीणा, सरदार पीएस मंथारू आदि उपस्थित रहे,आभार फोरम के इंजी. तेजराज ने व्यक्त किया ।