Mp Ganja is not available here, it is available in multi at the back : गांजा पीछे मिलता है – सूचना का बोर्ड पुलिस पर लगा रहा सवालिया निशान

Mp Ganja is not available here, it is available in multi at the back : नशेड़ियों और नशीले पदार्थो का अवैध कारोबार करने वालों से परेशान इन्दौर द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रहवासियों ने मजबूर हो अपने घरों के बाहरी लिखवाना शुरू कर दिया है कि- ‘यहां गांजा नहीं मिलता’ पीछे मल्टी में मिलता है। इन्दौर पुलिस को चुनौती दे रही इस विकट परिस्थिति से सवाल यही उठता है कि क्या क्षेत्रीय थाना पुलिस के साथ खुफिया विभाग को नशीला पदार्थ इस तरह अवैध रूप से बेचें जाने की जानकारी नहीं है जबकि स्थिति ने क्षेत्रवासियों को इस तरह परेशान कर दिया है। कई दिनों से परेशान क्षेत्रवासियों का यह मामला उस वक्त मीडिया सुर्खियों में आ गया जब क्षेत्र में गोली चलने की घटना की सूचना पर पुलिस और मीडिया कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि मामला दो पक्षों में विवाद का निकला औरत मौके पर पहुंची टीम को यह जानकारी मिली कि कुछ युवक नशा खरीदने आए थे। उनका नशा बेचने वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद क्षेत्र में इस तरह खुलेआम नशीले पदार्थो की बिक्री का पर्दाफाश हो पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लग रहे हैं। क्षेत्र के कुछ युवाओं ने इलाके में किस तरह नशीला मादक पदार्थ अवैध तरीके से खुले आम बेचा जाता है, कहां बेचा जाता है, कौन कौन खरीदने आते हैं, क्या खरीदते हैं इसका एक विडियो नशीला पदार्थ खरीदने आने वालों को रोककर उनसे पूछते हुए बना सोशल साइट्स पर पोस्ट किया। विडियो वायरल होने के बाद पुलिस का बयान आया कि यह बहुत गंभीर मामला है और पुलिस इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी अपराधियों के साथ साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जावेगी।