Madhya Pradesh

MP Forest workers will get seniority from the date of appointment : वन विभाग में वरिष्ठता संधारण के नए नियम जारी

MP Forest workers will get seniority from the date of appointment : वन विभाग के कर्मचारी को अब स्थानांतरण होने के बावजूद की नियुक्ति दिनांक की वरिष्ठता मिलेगी पहले वन विभाग के वन कर्मचारियों को स्थानांतरण होने के बाद स्थानांतरण किए गए कार्यालय में उपस्थित दिनांक से वरिष्ठता संधारित की जाती थी जिस कारण वन कर्मचारी कनिष्ठ कर्मचारी के रूप में वरिष्ठता सूची में दर्ज किया जाता था और वन कर्मचारियों को वरिष्ठ का नुकसान होता था अब वन विभाग मध्य प्रदेश शासन ने 8 सितंबर 2023 को नए निर्देश जारी करते हुए वन विभाग के कार्यपालिका कर्मचारियों की यह व्यावहारिक कठिनाई दूर कर दिया है अब वन विभाग के कार्यपालिका कर्मचारी की नियुक्ति दिन से ही वरिष्ठ संधारित की जाएगी नए आदेश का लाभ प्रदेश के 23000 वन कर्मचारियों को मिलेगा।
वन कर्मचारी मंच की प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि वन विभाग में कार्यपाली वन कर्मचारी की वरिष्ठ कम करने की प्रथा पिछले 10 वर्षों से जारी थी कार्यपालिका कर्मचारियों का यदि स्थानांतरण हो जाता था तो उसकी नियुक्ति दिनांक की व्यवस्था समाप्त कर दी जाती थी और नए कार्यालय में उपस्थित दिनांक से नई वरिष्ठ दर्ज की जाती थी जिस कारण कार्यपालिका कर्मचारियों को समय में समय मान वेतनमान ,पदोन्नति नहीं मिलती थी कार्यपालिका वन कर्मचारी दूसरे कार्यालय में उपस्थित दिनांक से कनिष्क कर्मचारी के रूप में बेस्ट सूची में दर्ज किया जाता था वन कर्मचारी मंच लंबे समय से वन विभाग के इसका व्यावहारिक नियम को समाप्त करने की मांग मध्य प्रदेश शासन वन विभाग से कर रहा था अब वन कर्मचारियों को समय अनुसार पदोन्नति समय मान वेतनमान एवं अन्य प्रसंगकीय लाभ वरिष्ठता के अनुसार न्याय उचित रूप में मिल पाएंगे।

Related Articles

Back to top button