Mp Food adulteration investigation : होटल फेयरीलैण्ड और होटल लेक प्रिंसेस से मिलावट की जांच हेतु खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

Mp Food adulteration investigation : कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के द्वारा आदेशानुसार गठित राजस्व तथा खाद्य सुरक्षा प्रशासन के संयुक्त द्वारा आज एम.पी. नगर भोपाल स्थित तीन प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई । कार्यवाही के दौरान एम.पी.नगर जोन-2 स्थित हकीम होटल से पनीर तथा आटा, होटल लेक प्रिंसेस से पनीर तथा आटा तथा होटल स्काईलार्क से आटा तथा पनीर, चूना भट्टी, कोलार रोड़ स्थित होटल फेयरीलैण्ड एण्ड रिसॉर्ट से काजू तथा मगज, बैरागढ़ स्थित एवरग्रीन रेस्टोरेंट से दही तथा पनीर, कण्ट्रीसाइड मिडोस से काजू टुकडी एवं पनीर के नमूने लिये गये हैं । आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल का उद्देश्य खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को रोकने हेतु सघन निरीक्षण करना है । आज की कार्यवाही डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, पी. सी. पाण्डेय और मुनव्वर खान के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज सिंह धाकड़, जगदीश प्रसाद लववंशी, श्रीमती पूजा शाक्य द्वारा की गई ।
आज लिये गये नमूनों को विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल प्रेषित किया गया है । नमूनों के परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी ।