Madhya PradeshState Election 2023

Mp election news : मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी” रैली रवाना, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी

Bhopal election news : राजधानी भोपाल में आज कलेक्टर कार्यालय से मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी” रैली का आयोजन किया गया जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अब मध्यप्रदेश के विधान सभा के चुनाव का समय नजदीक आ रहा है जिसकी तैयारी निर्वाचन कार्यालय के द्वारा अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है जिससे मतदाताओं के द्वारा अधिक से अधिक मतदान किया जा सके । इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने आयोजन किए जा रहे हैं। उसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय से कमला पार्क तक मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी” रैली आयोजित की गई। जिसे राज्य निर्वाचन के मुख्य पदाधिकारी आईएएस अनुपम राजन के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मतदाता जागरूकता के संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य से आयोजित रैली में स्कूल कॉलेज के छात्र – छात्राएं, कैंपस एम्बेसडर,नगरवासी एवं अधिकारी/कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। मेगा वॉक के माध्यम से 2 से 31 अगस्त तक चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सभी मतदाता जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा वे मतदाता जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं ,अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वा मताधिकार प्राप्त करें इसकी भी अपील की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button