Madhya PradeshState Election 2023

MP Election 20230 : युवाओं ने फ्लैश मोब के माध्यम से किया मतदान के प्रति जागरूक

फ़्लैश मोब की शुरुआत “मैं भारत हूँ”….हम भारत के मतदाता है से की गयी

जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल एवं ADR की संयुक्त पहल

Bhopal mp election 2023 news : आपके क्षेत्र उम्मीदवार कौन है, उनकी शिक्षा कितनी है, उनकी संपत्ति कितनी है, उन पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले यह जानिए, फिर सोच समझकर अपना मत दीजिये। आपका एक मत बहुत कीमती है। लेकिन यह जानकारी आपको कहाँ मिलेगी? यह मिलेगी आपको माय नेता वेबसाइट में ज्ञात हो नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सूचित मतदान (इन्फॉर्म वोटिंग) को प्रोत्साहित करने के लिए एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स(एडीआर) और मध्यप्रदेश इलेक्शन वाच ने जिला प्रशासन भोपाल के साथ मिलकर भोपाल में युवाओं के साथ मिलकर फ्लैश मोब जैसे रोचक तरीके से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है|

फ़्लैश मोब की शुरुआत केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा तैयार किये एंथम “मैं भारत हूँ”….हम भारत के मतदाता है से होती है| यह फ़्लैश मोब आगे बढ़ता है “चलो चलें अधिकार संग वोट देने ..देश पुकारे..गाने के साथ”| इस फ़्लैश मोब के लिये केंद्रीय चुनाव आयोग के कई गानों को मिक्स किया गया है| इसके अलावा एक बोलीवुड सोंग को भी इसमें शामिल किया गया है| इसमें गाने के साथ कुछ डायलोग भी मिक्स किये गए है| गाने यह फ़्लैश मोब भोपाल के न्यू मार्केट के टॉप एंड टाउन और डी बी मॉल के प्रांगण में किया गया| इसमें यंगशाला भोपाल के युवा साथियों के साथ साथ भोपाल के नूतन, नवीन, एक्स्सलेंस, बीएसएस महाविद्यालय के 20 युवा शामिल थे|

इस फ़्लैश मोब के माध्यम से युवाओं ने बताया कि जब आप आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को अपनी बेटी के रिश्ते के लिए पसंद नहीं करते हैं तो फिर ऐसे व्यक्ति को देश क्यों सौपते हैं?

न्यू मार्केट में खरीददारी करने आई हिमांशी कहती हैं कि यह जानकारी बहुत जरूरी है, देश में साफ़ छवि के लोग ही चुन कर आना चाहिए| भरत नगर की पुष्पा कहती हैं कि मुझे जल्दी घर पहुंचना था पर यह फ़्लैश मोब देखकर मैं रुक गई पर मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मुझे यह जानकारी मिली| छात्र मयूरेश कहते है मैं पहली बार वोट देने वाला हूँ पर अब मैं सोच समझकर कर मतदान करूँगा |

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के साथ संयुक्त गतिविधि के रूप में किये जाने वाले इस अभियान की फ़्लैश मोब, एक गतिविधि है| यह फ़्लैश मोब शहर के अलग-अलग हिस्सों में किया जायेगा जिसमें मॉल से लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि शामिल है| यह फ़्लैश मोब है जिसमें भीड़ में लोग निकलकर आते हैं और नाचते हुए और लोगों को सूचित मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं| जिला पंचायत के संदीप श्रीवास्तव कहते है हम मतदाता जागरूकता अभियान उन जगहों पर फोकस करने वाले है जहाँ पिछले चुनाव में कम वोटिंग हुई थी| साथ ही 31 अगस्त के पूर्व जिनके वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं वोटर आईडी कार्ड आवश्यक रूप से बनवा ले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक महाविद्यालय प्रत्येक चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके एडीआर और मध्यप्रदेश इलेक्शन वाच की संयोजंक रोली शिवहरे ने कहा कि हम रचनात्मक तरीकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं| हम कोशिश कर रहे हैं कि अधिक से अधिक युवाओ को जागरूक करें जिससे वो अपना वोटर आईडी बनवाएं और मतदान करें|

Related Articles

Back to top button