Featured

mp election 2023 :पुलिस ने कई गुंडे-बदमाशो को किया जिला बदर

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिये राजधानी पुलिस आदतन गुडें-बदमाशो के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा अनेक आदतन अपराधियों, निगरानी गुंडे, बदमाशों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी किए गए हैI इन सभी बदमाशों के खिलाफ शहर के अनेक थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, छेड़छाड़, मारपीट, चोरी सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज हैI जिला बदर किये गये बदमाशो में शामिल राहुल वाल्मिकी उर्फ राजा काला पिता राकेश वाल्मिकी (24) निवासी पंचशील नगर थाना टीटीनगर साल 2014 से लगातार वारदातो को अंजाम देता आ रहा है। उसके विरूद्ध अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर गाली गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, अड़ीबाजी, तोड़फोड़, बलवा, जिला बदर के आदेश का उल्लंघन सहित अवैध हथियार रखने जैसे नो गंभीर अपराध दर्ज हैं। जिला बदर किये गये बदमाश रमजानी पिता चुन्नू (35) निवासी आरिफ नगर थाना गौतमनगर साल 1999 से लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। बदमाश के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, नकबजनी, बलात्कार, अड़ीबाजी, तोड़फोड, मरपीट, अवैध हथियार रखना, जुआ, शासन के आदेश का उल्लंघन करने जैसे कुल 34 मामले दर्ज हैं। रमजानी के भाई यूसुफ उर्फ रशीद को भी जिला बदर किया गया है, उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, अवैध मादक पदार्थ का सेवन करना, अडीबाजी, मारपीट, शासन के आदेश का उल्लंघन जैसे 28 प्रकरण दर्ज हैं। अधिकारियो के अनुसार दशमेश नगर, थाना अशोका गार्डन में रहने वाले 23 वर्षीय नदीम खान पिता हलीम खान को भी जिला बदर किया गया है, वह साल 2019 से लगातार अपराधिक वारदातें कर रहा है। और उसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, चोरी, धारदार हथियार से मारपीट करने, अड़ीबाजी, अवैध हथियार रखने सहित शासन के आदेश का उल्लंघन करने जैसे 9 मामले दर्ज हैं। बदमाश सोनू यादव पिता पूरनसिंह यादव (32) को भी जिला बदर किये जाने के आदेश जारी किये गये है। सिंगार चोली थाना कोहेफिजा में रहने वाला सोनू यादव साल बीते करीब 12 सालो से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अड़ीबाजी, बलवा, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, जुआ खेलना, अवैध हथियार रखने, शासन के आदेश का उल्लंघन करने जैसे कई मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button