Madhya PradeshpoliticsState Election 2023

MP Election 2023 : मिर्ची बाबा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने मुंडन कराया, बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए दी आंदोलन करने की चेतावनी
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले हुए सर्वे से डरी भाजपा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। इसका कारण वैराग्यनिंद गिरी ( vairagyanand giri) उर्फ मिर्ची बाबा( mirchi baba) नजर आ रहे है। जिन्होने 13 महीने बाद दुष्कर्म के आरोप से जेल से बरी होकर बाहर आते ही भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए मोर्चा खोल दिया है।
शनिवार को मिर्ची बाबा ने भोपाल स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय ( pcc) के बाहर आधा दर्जन पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच अपना मुंडन करवाते हुए सरकार के खिलाफ जन-आदोंलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होनें बेहद आक्रोशित होकर कहा कि सारा देश जानता है, वह निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं, नागा साधु हैं। और उन्होनें मुडन इसलिये कराया की वह निर्दोष बरी हुए है। बाबा ने आगे कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं, जो कोर्ट में साबित नहीं हो पाए, और वह निर्दोष बरी हुए। लेकिन उनके पास कई दस्तावेज हैं, जिन्हें लेकर वह कोर्ट में जाएंगे इसके साथ ही जनता की अदालत में जाकर शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे। उन्होंने भाजपा राज में संतों का अपमान होने का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि मिर्ची बाबा पर रायसेन की 28 साल की निसंतान महिला को नशीली भभूती खिलाकर रेप करने के आरोप लगे थे।(There were allegations of raping the woman by feeding her intoxicating liquor) महिला की शिकायत महिला थाने में दर्ज हुई थी। इसके बाद 9 अगस्त 2022 को भोपाल पुलिस ने ग्वालियर से बाबा को गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद मिर्ची बाबा सबसे पहले गंगा स्नान करने गए थे और स्नान करते हुए चिल्लाकर बीजेपी सरकार की सत्ता में वापसी न हो उसको लेकर प्रार्थना की थी।

Related Articles

Back to top button