
MP daily selary employees new : कार्यभारित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Bhopal daily selary employees new : प्रदेश में सभी विभागों के कार्यभारित और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज सैकंड स्टाफ स्थित अंबेडकर मैदान में प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
प्रदेश के विभिन्न विभागों में वर्षो से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिन्हें 2016 में स्थायी कर्मी बनाया गया उन्हें केवल मूल वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि तथा समय-समय पर जारी महगाई भत्ता दिया जाता है। इनमें से अधिकतर कर्मचारियों की वेतन वृद्धि बन्द हो चुकी है।
इसके अलावा अनेक विभागों चाहे वो महाविद्यालय या विश्वविद्यालय हो या निगम मण्डल हो या नगरीय निकायों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आज दिनांक तक विनियमित नहीं किया गया और ना ही किसी प्रकार की सुविधाऐं दी जा रही है जिसको हासिल करने के लिए प्रदेश भर के सभी विभागों के सभी स्तर के कर्मचारी अपनी नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु आज भोपाल स्थित अम्बेडकर मैदान में पूरी तैयारी के साथ इकट्ठे होकर मांग मप्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया और यह आगे भी जारी रहेगी जब तक प्रदेश में कार्यरत एक एक दैनिक वेतन भोगी, स्थायी कर्मियों की प्रमुख मांगे पूर्ण नही हो जाती।
समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी घोषित कर समस्त स्थाई कर्मियों को 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ एवं शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त मूलभूत सुविधाएं दी जाये, समस्त विभागों, निगम मण्डलों, नगरीय निकायों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की कंडिका 1.8 को
समाप्त कर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायी कर्मी घोषित कर नियमित किया जाये, न्यायालयों के आदेशानुसार नियमित कर समस्त मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाये, साथ ही 2016 से ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाये, नगरीय निकायों में 2016 तक या उसके बाद भर्ती सभी को नियमित किया जाये, वन एवं वन प्राणियों की सुरक्षा में कार्यरत आकस्मिक सुरक्षा श्रमिकों एवं कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों को स्थायी कर्मी योजना का लाभ दिया जावे। अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित किया जाये, साथ एनपीएस के स्थान पर ओपीएस. पेंशन का लाभ दिया जाए।