Madhya PradeshState

Mp crime news : मामी से थी रजिंश आरोपी भाइयो ने भतीजी को पीट दिया

Bhopal crime news : गोविदंपुरा थाना इलाके में दो भाइयो ने महिला से रजिंश के चलते उसकी भतीजी के साथ मारपीट कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरेपियो के खिलाफ मारपीट, धमकी देने सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर लिया है। थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी मामी का कॉलोनी में रहने वाले राहुल और रितिक नामक भाइयो से पुराना विवाद चल रहा है। दो दिन पहले शाम करीब छह बजे वो कॉलोनी में किसी काम से जा रही थी। रास्तें में उसे आरोपी राहुल और रितिक की बहन शोभा मिल गई जिसने उसे रोक लिया। दोनो बातचीत कर रही थी, उसी दौरान आरोपी भाई वहॉ आ धमके और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि वह अपनी मामी का बहुत साथ देती है। पीड़िता ने जब उनका विरोध करते हुए गालियां देने से मना किया तब दोनो ने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में युवती घर पहुंची और सारी बात अपनी मामी को बताई। मामी उसे लेकर थाने पहुंची जहॉ युवती ने प्रकरण दर्ज करा दिया।

Related Articles

Back to top button