MP crime news : दुष्कर्म के आरोपी ने राजीनामा करने के लिये पीड़िता को दी मार डालने धमकी

Bhopal crime news : ऐशबाग इलाके में दुष्कर्म पीड़िता को उसके साथ ज्यादती करने वाले आरोपी द्वारा कोर्ट में राजीनामा करने के लिये धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ीता एक कासमेटिक की दुकान पर काम करती है साल 2020 से उसका बैरागढ़ निवासी परीक्षित हिवाकर के साथ प्रेम प्रसंग था। परीक्षित ने उसे शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। साल 2023 में पीड़िता ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ बैरागढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया था। फिलहाल आरोपी जमानत पर है। पीड़िता का आरोप है, कि बीती दो महीने से आरोपी परीक्षित और उसके बीच बातचीत और मुलाकात होने लगी थी। इस दौरान आरोपी ने उसे धमकाते हुए कोर्ट में चल रहे प्रकरण में राजीनामा करते हुए केस वापस लेने का कहा। साथ ही उसने धमकी दी कि यदि उसने कोर्ट में अपना बयान नहीं बदला तो वो उसे जान से मार देगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।