MP crime news : मां के परिचित ने कार में लिफ्ट दी, फिर नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़

Bhopal crime news : रातीबड़ पुलिस ने स्कूली छात्रा की शिकायत पर उसकी मां के परिचित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं मे मामला कायम किया है। आरोपी ने छात्रा और उसकी मॉ को अपनी कार में लिफ्ट देने की बात कहते कार में बैठाया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर में रहने वाली महिला दूसरे शहर के मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती हैं। उसकी 16 वर्षीय बेटी गोविंदपुरा स्थित एक स्कूल में पड़ती है। बुधवार को छात्रा मां के साथ पैरेंट्स मीटिंग के लिए स्कूल पहुंची थी। दोपहर में मां-बेटी घर जाने स्कूल से बाहर आये, तभी मॉ का एक पुराना परिचित निलय सिंह मिल गया। उसने महिला को छोड़ने के लिये अपनी कार में लिफ्ट देने की बात कही, जिस मॉ और बेटी कार में बैठ गये। बाद में निलय दोनो को घुमाने के बहाने केरवा रिसोर्ट ले जाने लगा। रास्ते में आरोपी ने छात्रा से पढ़ाई-लिखाई के बारे मे बातचीत करते हुए कई बार उसे बेड टच किया। पहले तो छात्रा मॉ के कारण चूप रही और उससे दूर रहने का प्रयास किया। रिसोर्ट से वापस लौटते समय भी आरोपी ने एलएनयूआई के सामने छात्रा को बूरी नियत से छूआ तब वो गुस्सा हो गई। आरोपी परिचित की करतूत की जानकारी लगने पर छात्रा की मॉ भी काफी नाराज हुई। इस पर आरोपी निलय उल्टे उन्हीं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अनगर्ल बातें करने लगा। बाद में मॉ अपनी बेटी को लेकर थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली-गलौच, छेड़छाड़ सहित पाक्सो एक्ट की धाराओ में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।