Mp crime news :दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दे दिया तीन तलाक
Bhopal crime news : राजधानी में एक बार फिर पति द्वारा पत्नि को तीन तलाक दिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ीता का आरोप है की पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार सुदामा नगर में रहने वाली 42 वर्षीय महिला ने बताया की वह गृहणी है। साल 2018 में उसकी शादी में मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। फरहान असगर के साथ हुई थी। पति प्रायवेट काम करता है। आरोप है कि शादी के थोड़े समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन बाद में पति दहेज में लाखो की नगदी की डिंमांड करने लगा। मांग पूरी न होने पर वो पत्नी के साथ मारपीट कर उसे शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान करने लगा। बीते दिनो नगदी की मांग को लेकर आरोपी पति ने पत्नि से एक बार फर विवाद कर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने उसका विरोध करते हुए कहा की उसके परिवार वालो ने शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार काफी कुछ दिया है, और अव वह परिवार वालो से इतनी बड़ी रकम नहीं मांग सकती। इस पर गुस्साये पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने परिजनो के पास चली गई, ओर बाद मे मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ीता की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट की धाराओं की धाराओ मे मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
