Mp crime news : अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Mp crime news : भोपाल थाना कोलार रोड मे मुखबिर पहने एटीएम कैफे के पास हिनोतिया आलम रोड किनारे खड़े व्यक्ति से अवैध पिस्टल के साथ कारतूस जब्त किया है। थाना प्रभारी कोलार ने मुखबिर की सूचना द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस दल रवाना की । मुखबिर के अनुसार बताए गए हूलिये का एक लडका खडा था जिसे हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान की मदद से घेराबंदी कर कर किया उसने अपना नाम ओंमकार भारती उर्फ ओमी पुत्र हीरामनराम भारती उम्र 25 साल निवासी ग्राम सरईया बगडोरा थाना नगरा जिला बलिया उ.प्र. हाल पता पी-56, प्रियंका नगर थाना कोलार रोड भोपाल का निवासी होना बताया
संदेही ओमकार भारती उर्फ ओमी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे पेंट मे सिल्वर कलर की 32 बोर की पुरानी पिस्टल फंसी मिली तथा पहने पेंट की दाहिनी जेब मे एक 32 बोर का जिंदा कारतूस मिला । आरोपी ओमकार भारती से पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के संबंध मे लायंसेंस मांगने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया । बाद पिस्टल व जिंदा कारतूस को विधिवत जप्त कर आरोपी ओंमकार भारती को गिरफ्तार कर अप.क्रमांक 779/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से पिस्टल के संबंध मे पूछताछ जारी है । आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे हत्या का प्रयास व मारपीट आदि के अपराध दर्ज है ।