Madhya Pradesh

MP crime news : घिसटते हुए दरवाजे पर आई 1 साल की बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत

Bhopal crime news : राजधानी के कोलार इलाके में 1 साल की मासूम बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। यह गड्ढा केवल 4 इंच का था, जिसमें बारिश का पानी भरा था, बच्ची इसमें मुंह के बल गिर गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कजली खेड़ा में रहने वाले प्रदीप अहिरवार पत्नी के साथ मेहनत मजदूरी करते हैं। उनकी तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी डेढ़ साल की वेदिका थी। गुरुवार को दानिश हिल्स कोलार में काम करने के बाद दोपहर के समय प्रदीप और उनकी पत्नी घर के बाहर हाथ-पैर धोने चले गए थे। माता-पिता को बाहर जाता देख 1 साल की मासूम वेदिका भी घिसटते हुए उनके पीछे बाहर जाने लगी और दरवाजे तक पहुंच गई। मासूम घर के बाहर बने चार इंच के गड्ढे में मुंह के बाल गिर गई। इस गड्ढे में बारिश का पानी भरा था, बच्ची का मुंह पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जब परिजन वापस आए और मासूम को देख उसे उठाकर तत्काल इलाज के लिए जेके अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना अस्पताल से डॉक्टर चारुलाता नायर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है

Related Articles

Back to top button