Madhya Pradesh

MP Chief Minister’s fake nephew : फर्जी आईएएस के बाद अब मुख्यमंत्री का फर्जी भतीजा पकड़ाया

Chief Minister’s fake nephew : दो दिन पूर्व पकड़ाए फर्जी आईएएस अधिकारी के बाद अब पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भतीजा बनकर अफसरों को धमका रहा था। आरोपित सीधे पुलिस कंट्रोल रूम काल लगा देता था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित का नाम एलएस चौहान (सीहोर) है। उसने दो दिन पूर्व कंट्रोल रूम पर काल कर कहा कि वह सीएम हाउस से बोल रहा है, उसका नाम एलएस चौहान है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाई का बेटा है। उसने आदेशात्मक भाषा में बात की। कभी वह डिप्टी कलेक्टर बनकर फोन पर धमकियां देता था। मामले का पता उस समय चला जब आरोपित ने अपने साथियों के साथ एक भोजनालय में खाना खाया और डीएम से कहा कि उसे तत्काल सीज करवा दो। आरोपित ने फूड विभाग को भी मौके पर भेजने का आदेश दे डाला। शक होने पर पुलिस ने जांच की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपीएससी पास कर चुका है। उसका कहीं सिलेक्शन नहीं हुआ वहीं एक जानकारी यह भी आ रही है कि वह पुलिया सेवा में जाना चाहता था। जिसके बाद बताया जा रहा है कि शायद इसी वजह से वह तनावग्रस्त हो ऐसी हरकतें करता है, कभी वह स्वयं को डिप्टी कलेक्टर बताता है। क्राइम ब्रांच टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ने फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर कर्णावत होटल सुपरवाइजर को होटल पर जाकर होटल सील करने व गड्ढे में गाड़ने जैसी धमकी दी है उक्त सूचना पर अपराध शाखा इंदौर ने थाना विजय नगर पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा । जिससे पूछताछ करने पर स्वयं का नाम ललित चौहान मूल निवासी ग्राम जैत जिला सीहोर का होना बताया । आरोपी के विरुद्ध थाना विजय नगर इंदौर पर अपराध धारा 419 , 506 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button