MP Case of love jihad came to light : मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फसाकर किया दुष्कर्म

6 माह बाद मुस्लिम होने की लगी जानकारी ,दबाव बनाकर करा दिया गर्भपात,
कटनी । कटनी जिले के थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनवारा में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है।जहाँ मुस्लिम लड़के ने एक 20 वर्ष की अविवाहित युवती को खुद को हिन्दू व समाज का होना बताकर पांच माह तक दुष्कर्म करता रहा ।
गौरतलब है कि लखनवारा निवासी युवती अपने किसी काम से 10 मार्च को तेवरी गयी हुई थी ।तभी मुस्लिम युवक से मुलाक़ात हो गयी थी इस बीच दोनों से बातचीत भी होने लगी थी।जिसमे मुस्लिम लड़के ने अपने आप को सलमान कुशवाहा बताकर लड़की के साथ लगातार झूठ बोलकर दुष्कर्म करता रहा है।लड़की को जब मुस्लिम युवक होने की जानकारी किसी के माध्यम से लगी तो लड़की दंग रह गई व इसकी जानकारी अपने परिजनों को बताई ।जिसके बाद लड़की व परिजनों ने विरोध करना शुरू किया। लड़की के गर्भ में पांच माह का शिशु भी ठहर चुका था ।जिसके बाद मुस्लिम लड़के ने गर्भपात कराने जोर दिया ।तब लड़की ने 13 मार्च को गर्भपात कराकर नजदीक ही सुनशान जगह में छिपा दिया गया गर्भपात के दौरान मृत शिशु निकला था।
सोमवार को सुबह लड़की के परिजन स्लीमनाबाद थाना पहुँच कर आपबीती थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया को बताई जिसके बाद उक्त शिशु के शव को मँगाकर उसका पीएम कराया गया एवं लड़की को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कटनी भेज दिया गया।
आरोपी मुस्लिम युवक स्लीमनाबाद निवासी सलमान खान 21 वर्ष के खिलाफ पुलिस ने 376 का मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।