Madhya Pradesh

Mp Bhind news: अटेर क्षेत्र में करोड़ों की लागत के रोड और निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया

सहकारिता मंत्री भदौरिया ने कन्या पूजन कर कार्य का किया शुभारंभ

भिंड क्षेत्र प्रदेश में विकास की रफ्तार से कदम से कदम मिलाएगा: अरविंद भदौरिया

Bhind news : सहकारिता और लोक प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा की भिंड जिले में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नही होने दी जाएगी, प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रयास कर रही है। आज भिंड जिले में 40 करोड़ की लागत के सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन हुआ है इससे जिले के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी और अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों के साथ बाहर के शिक्षको के द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षा दी जायेगी।
मंत्री श्री भदौरिया ने आज भिंड क्षेत्र में अनेकों भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
सहकारिता मंत्री ने कहा की सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए अच्छा आधार तैयार होंगा जिसस् शासकीय सेवा और निजी क्षेत्र में जॉब के लिए पहले से ही भूमिका तैयार हो जायेगी।
मंत्री श्री भदौरिया ने आयोजित कार्यक्रम में आम जनता की भावना का आदर करते हुए मंच पर नही जाकर सबके साथ बैठकर सबका माला पहनाकर सम्मान किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा की भिंड की जनता की सुविधा के लिए सभी प्रयास किया जा रहे है। सड़क, पुल, पुलिया और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आज से 3 दिन तक करोड़ों की राशि के भूमिपूजन और लोकार्पण होंगे।
जनता को जरूरत के अनुसार और उनकी मांग पर यह सब काम किए गए है।
सहकारिता मंत्री ने आज कार्यक्रम की शुरुवात 1 करोड़ 21 लाख की लागत के सिहुंडा -कनावर मार्ग से गौ शाला सड़क मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन किया। 38 लाख की लागत के 500 मिट्रिक क्षमता के सहकारिता विभाग के गोदाम का लोकारापार्ण भीं किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा की आजादी के बाद पहली बार यह का हो रहा है। जिसमे सिंहुडा से फूप तक के सीधे मार्ग के लिए क्वारी नदी पर 19 करोड़ की लागत का पुल और सीधे मार्ग के लिए 5 करोड़ की लागत की सड़क भी बनाई जा रही है।
उसके बाद 40 करोड़ की लागत के बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन किया यह स्कूल दो साल में बनकर तैयार होंगा ।

सीएम राइज स्कूल क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के लिए एक शानदार उपहार


40 करोड़ की लागत के स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर कीशिक्षाएं मिलेगी
सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया सहकारिता और लोक प्रबंधन मंत्री श्री डॉ अरविंद भदौरिया ने भिंडी के आते क्षेत्र में आज कनावर पंचायत में 40 करोड़ की लागत से बनने वाले स्कूल का भूमि पूजन किया है स्कूल भवन परिसर लगभग कुल 38 बीघा में बनेगा । परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा रहेंगे जिसमें स्विमिंग पूल इंदौर स्टेडियम लाइब्रेरी और बच्चों को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी होंगी।
डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने बताया कि सीएम राइज स्कूल भिंड क्षेत्र के भविष्य के लिए एक उपहार है ।
बच्चों को यहां उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए बाहर से शिक्षकों को बुलाया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और व्यवस्था से बच्चों को तैयार किया जाएगा जिससे आने वाले समय में बच्चों को शासकीय सेवा और प्राइवेट जॉब में जाने के लिए एक आधार तैयार हो सके।
मुझे इस बात को संतुष्टि है की भिंड क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में सहयोग कर रहा हु।
आने वाले समय में वह किसी भी कंपटीशन में आराम से निकाल सकेंगे ।
आने वाले 10 सालों में भिंड क्षेत्र की तकदीर बदल जाएगी और वर्तमान में चार सीएम राइज स्कूल मंजूर हो चुके हैं एक और स्कूल सिंहुड़ा में भी तैयार किए जाने के प्रस्ताव भेजा गया है ।
डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र में 10 वर्षों में में लगभग 5000 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जा चुका है ।
मेरे लिए राजनीति सेवा और समर्पण का माध्यम है ईशवर शक्ति और आम जनता की वजह से आज मैं जिस जगह हूं उसके लिए मैं आप सबका आशीर्वाद और स्नेह है इसका कर्ज कभी नही उतारा जा सकता है। क्षेत्र की जनता , बच्चे और युवाओं की उन्नति और विकास के लिए मैं सदैव प्रयास करता रहूंगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधि और आम जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button